26 नवंबर 2014 - 17:38
  दूसरे चरण में पहुंचा राष्ट्रपति चुनाव

ट्यूनीशिया के धर्मनिरपेक्ष नेता बीची सई अस्सिबसी ने वर्तमान राष्ट्रपति मुन्सिफ़ मर्ज़ूक़ी को इस देश के ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया है

ट्यूनीशिया के धर्मनिरपेक्ष नेता बीची सई अस्सिबसी ने वर्तमान राष्ट्रपति मुन्सिफ़ मर्ज़ूक़ी को इस देश के ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव में हरा दिया है किन्तु राष्ट्रपति बनने के लिए पचास प्रतिशत से ज़्यादा मत हासिल करने में वह सफल नहीं हुए इसलिए दोनों प्रत्याशी अब दिसंबर में दूसरे चरण के मतदान के लिए एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
रविवार को हुए मतदान में निदा ट्यूनिस पार्टी के प्रत्याशी अस्सिबसी को 39 दशमलव 46 प्रतिशत वोट मिले और वर्तमान राष्ट्रपति मर्ज़ूक़ी को 33 दशमलव 4 प्रतिशत वोट मिले हैं।
87 वर्षीय अस्सिबसी ट्यूनीशिया के अपदस्थ तानाशाह बिन अली के शासन काल में अधिकारी रह चुके हैं जबकि 69 वर्षीय मर्ज़ूक़ी इस देश में धार्मिक रुझान रखने वाले हल्कों में लोकप्रिय हैं।
दोनों प्रत्याशियों के बीच सिर्फ़ 6 प्रतिशत वोट के अंतर के मद्देनज़र लगता है कि दो हफ़्ते बाद होने वाले दूसरे चरण के मतदान में कांटे की टक्कर होगी। दोनों ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है।
ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति पद के चुनाव में पापुलर मोर्चे की महिला प्रत्याशी हम्मा हम्मामी 7 फ़ीसद वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।